रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Swag Se Swagat, Katrina Kaif, Tiger Zinda hai, Ali Abbas Zafar
Written By

सलमान-कैटरीना की 'स्वैग से स्वागत' वाली बड़ी पार्टी, रिलीज़ हुआ गाना

सलमान-कैटरीना की 'स्वैग से स्वागत' वाली बड़ी पार्टी, रिलीज़ हुआ गाना - Salman Khan, Swag Se Swagat, Katrina Kaif, Tiger Zinda hai, Ali Abbas Zafar
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी 'टाइगर ज़िंदा है' के सेट्स के बाहर भी तहलका मचा रही है। मस्ती के मूड में फिल्म के एक्टर्स ने फिल्म की टीम के साथ ग्रीस में खराब मौसम होने के बावजूद पार्टी की। 
 
हाई-ऑक्टेन, धमाकेदार एक्शन और मेगा-बजट वाली फिल्म टाइगर ज़िंदा है बनाना आसान नहीं था। पुरी टीम ग्रीस के खराब मौसम में भी जी-जान से शूटिंग के लिए लगी हुई थी। इसलिए गाने 'स्वैग से स्वागत' के आखिरी शॉट के बाद टीम का पार्टी करने का टाइम था। 
 
ग्रीस के नेक्सॉस की प्यारी लोकेशन के चलते सलमान और कैटरीना ने इसी जगह टीम के साथ पार्टी करने का फैसला लिया। फिल्म की टीम के साथ बॉन्ड और एक साथ सेलीब्रेशन करने के उनके प्रयास, इस सेट पर काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक स्पेशल याद बन गई। 
 
फिल्म की यूनिट के एक सूत्र ने बताया जब इस गाने की शूट को बंद करने समय आया, तो सलमान और कैटरीना ने यह ध्यान रखा कि सभी शानदार समय बिताए। पूरे दिन हम दुनियाभर से आए डांसर्स के परफेक्ट शॉट्स लेने में लगे रहे। शाम को सलमान और कैटरीना की वजह से हम सब ने अच्छे म्युज़िक और बढ़िया खाने के साथ शानदार शाम बिताई। 
 
निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने कहा कि इस गाने की पुरी शूटिंग ही के तरह से पार्टी थी क्योंकि यह फिल्म का आखिरी शेड्युल था। हर कोई भावुक था कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो रही है और इस इमोशन को खत्म करने का एक तरीका था एक साथ रात में पार्टी करना और अच्छा फूड खाना। गाने के खत्म होने के बाद सलमान और कैटरीना, फिल्म की टीम के साथ ही ग्रीस के स्थानीय लोगों के लिए भी पार्टी रखी थी। सभी ने 'स्वैग से स्वागत' पर खुब डांस किया और सुबह तक मस्ती की। 
 
सलमान खान और कैटरीना कैफ का बड़ा डांस नंबर 'स्वैग से स्वागत' रिलीज़ हो चुका है। 
 
ये भी पढ़ें
फुकरे रिटर्न्स ने उठाया पद्मावती की रिलीज टलने का फायदा