• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Lulia Vantur, Zarine Khan
Written By

3 कारण... सलमान-लुलिया के रिश्ते पर लगी मुहर

3 कारण... सलमान-लुलिया के रिश्ते पर लगी मुहर - Salman Khan, Lulia Vantur, Zarine Khan
यह बात तय मानी जा रही है कि सलमान खान और लुलिया वंतूर निकट भविष्य में शादी कर लेंगे। दिन बीतने के साथ-साथ यह बात पक्की होती जा रही है। संभव है कि 50 वर्षीय सलमान इस वर्ष अपने जन्मदिन के पूर्व ही लुलिया को अपना बना कर लाखों लड़कियों के दिल तोड़ दें। तीन ऐसे मजबूत कारण पेश हैं, जो इस रिश्ते पर मुहर लगाती है। 
 
पहला कारण 
सलमान खान ने हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गर्लफ्रेंड्स से सदैव दूरी बना कर रखी है, लेकिन प्रीति जिंटा के वेडिंग रिसेप्शन में वे लुलिया के साथ दिखाई दिए। इस रिसेप्शन में मीडिया और बॉलीवुड के कई लोग मौजूद थे। सलमान और लुलिया साथ आए जिससे सभी का यकीन पक्का हो गया है कि इनमें रिश्ता है। 
दूसरा गज़ब का कारण... अगले पेज पर
 

दूसरा कारण 
ज़रीन खान उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सलमान के बेहद नजदीक हैं। सलमान उनके करियर में दिलचस्पी लेते हैं और सलमान की हर पार्टी में ज़रीन मौजूद रहती हैं। सलमान के बारे में ज़रीन सोच-समझ कर बोलती है क्योंकि यदि जुबां फिसली तो सलमान हुए नाराज। हाल ही में ज़रीन से सलमान और लुलिया के रिश्ते के बारे में पूछा गया। यदि सलमान और लुलिया में कुछ नहीं होता तो वे शायद ही इस बात का जवाब देतीं, लेकिन ज़रीन ने कहा कि यदि दोनों शादी कर रहे हैं तो मैं बहुत ही खुश हूं। 
तीसरा कारण... अगले पेज पर
तीसरा कारण... अगले पेज पर 
 
 
 

तीसरा कारण
हाल ही में लुलिया सलमान की मां सलमा के साथ एअरपोर्ट पर नजर आईं। हालांकि सलमान की सारी गर्लफ्रेंड्स परिवार के साथ दिखाई देती हैं, लेकिन लुलिया तो हर जगह नजर आने लगी हैं। वहां पर भी जहां सलमान के परिवार के चुनिंदा लोग मौजूद रहते हैं। इन बातों से झलक रहा है कि सलमान इस साल विवाहित लोगों की सूची में होंगे और उनकी पत्नी होंगी लुलिया। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान फिर करवाएंगे हेअर ट्रांसप्लांट