2018 की ईद भी सलमान खान ने अपने नाम की
सलमान खान को समझ में आ गया है कि उनकी फिल्म की सफलता में ईद एक महत्वपूर्ण कारण है। ईद पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं।
इसी वजह से उन्होंने न केवल 2017 बल्कि 2018 की ईद भी अपने नाम कर ली है। सलमान को लेकर कबीर खान 'ट्यूबलाइट' निर्देशित कर रहे हैं जो अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी। 2018 की ईद भी सलमान ने बुक कर ली है।
कौन सी फिल्म होगी रिलीज... अगले पेज पर
2018 की ईद पर सलमान 'दबंग 3' रिलीज करेंगे। फिलहाल 'दबंग 3' की न स्क्रिप्ट का पता है और न ही कलाकार तथा निर्देशक का। पर सलमान ने फैसला कर लिया है कि दबंग 2018 की ईद पर रिलीज होगी क्योंकि अभी काफी वक्त बाकी है।