रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Dad Remo D Souza Dance
Written By

डैड बनेंगे सलमान, करेंगे रैमो के साथ डांस

डैड बनेंगे सलमान, करेंगे रैमो के साथ डांस - Salman Khan Dad Remo D Souza Dance
मशहूर कॉरियोग्राफर और फिल्ममेकर रैमो डीसुज़ा इस बार भाईजान सलमान के साथ अपनी एक नई डांस फिल्म लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में वे सक्रीन पर सलमान के साथ डांस करते नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। 
 
इस फिल्म में सलमान एक 9 साल की बच्ची के पिता बने हैं। इसमें सलमान सिंगल पिता की भूमिका में हैं, जिसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। फिल्म की कहानी पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है, जिसमें नया मोड़ तब आता है जब बच्ची को एक डांसिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेना होता है। 
 
उसके बाद उसके पिता उसकी इच्छाएं पूरी करने के लिए बच्ची को डांस कॉम्पिटिशन के लिए तैयार करता है। इसमें बच्ची की डांस टीचर की भूमिका जैकलीन फर्नांडिस ने निभाई है। फिल्म का नाम अभी तक 'डांसिंग डैड' ही है, पर रिलीज के पहले इसक नाम बदला भी जा सकता है।
ये भी पढ़ें
अब बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे सलमान