गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Bharat, Katrina Kaif, Priyanka Chopra
Written By

सलमान की फिल्म 'भारत' में कैटरीना कैफ की हुई एंट्री

सलमान खान
'भारत' फिल्म अचानक प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ कर सभी को चौंका दिया था। अगस्त से उनकी शूटिंग शुरू होने वाली थी। ऐन मौके पर हीरोइन ढूंढना आसान काम नहीं है क्योंकि सभी की डेट्स बुक रहती हैं। 
 
ऐसे समय वही लोग काम आ सकते हैं जो आपके नजदीक हो। प्रियंका की जगह दीपिका या कैटरीना में से एक चुनने की बातें होने लगी जिसमें से कैटरीना का दावा सबसे मजबूत था क्योंकि वे सलमान और फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर के नजदीक हैं। 
 
आखिरकार कैटरीना कैफ की भारत में एंट्री हो गई है। अली का कहना है कि वे कैटरीना के साथ फिर काम करने जा रहे हैं और बेहद खुश हैं। 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में कैटरीना, अली के साथ काम कर चुकी हैं। 
 
सलमान-अली-कैटरीना की पिछली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उम्मीद है कि 'भारत' भी ऐसी ही सफलता हासिल करेगी। 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त की बर्थडे पार्टी के इनसाइड पिक्चर्स