गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sallu Ki Shaadi, Salman Khan, Marriage of Salman
Written By

सल्लू की शादी अगस्त में

सल्लू की शादी
सलमान खान की शादी हमेशा चर्चा का विषय रहती है। पचास पार होने के बावजूद अब तक सलमान ने शादी नहीं की है, लेकिन उनके प्रशंसकों को अभी भी यकीन है कि एक दिन भाईजान शदी जरूर करेंगे। अब तो एक फिल्म भी बन गई है- 'सल्लू' की शादी'। यह फिल्म अगस्त में प्रदर्शित होने की संभावना है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है- जब तक भाईजान शादी नहीं करेंगे तब तक मैं भी नहीं करूंगा। इस फिल्म को मोहम्मद इसरार अंसारी निर्देशित कर रहे हैं। ज़ीनत अमान, किरण कुमार, असरानी जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
बिकनी में गजब ढा दिया चंद्रमुखी चौटाला ने, किए अतंरग फोटो पोस्ट..