गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Saif Ali Khan health update After the surgery actor team released an official statement
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (13:45 IST)

सर्जरी के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? एक्टर की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट

सर्जरी के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? एक्टर की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट - Saif Ali Khan health update After the surgery actor team released an official statement
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर देर रात जानलेवा हमला हो गया। रात लगभग 2.30 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ के घर में घुसे एक अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से एक्टर पर हमला कर दिया। सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए गए। इस घटना में सैफ को गंभीर चोटें आई है।
 
सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सैफ को गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी के पास चोटें आई हैं। सैफ अली खान की न्यूरो सर्जरी की गई है। उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा नुकीला ऑब्जैक्ट भी निकाला गया। एक्टर की कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है। 
 
इस हमले में सैफ अली खान की मेड को भी मामूली चोटें आई हैं। मुंबई के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बातया कि अनजान शख्स सैफ-करीना के छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस आया था। शख्स ने हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा को पकड़ लिया था, जिसके चलते वो जोर से चीखने लगी थीं। 
 
मेड के चिलाने की आवाज सुनकर जब सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने के बाद शख्स फरार हो गया। वहीं अब अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट सामने आई है। एक्टर की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके सैफ अली खान की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। 
 
बयान में कहा गया है, एक्टर अब सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है और वह अब धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। अभी एक्टर को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। फैमिली के सभी मेंबर्स भी सुरक्षित हैं। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। 
 
इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। मुंबई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्राचं की कुल 15 टीमें बनाई है। पुलिस ने सैफ के घर काम करने वाले सभी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इस हमले में घायल मेड को भी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया है। 
ये भी पढ़ें
चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था शख्स, पुलिस ने की हमलावर की पहचान