रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sachin Tendulkar, Sachin- A Billion Dreams
Written By

सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिंग पर पहुंचे ये सितारे

सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिंग पर पहुंचे ये सितारे - Sachin Tendulkar, Sachin- A Billion Dreams
क्रिकेट आइकन सचिन तेंडुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का 24 मई को मुंबई में प्रीमियर किया गया। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे और सचिन को शुभकामनाएं दी। (सभी फोटो: Ashish Vaishnav / Indus Images) 
किंग खान शाहरुख, सचिन और उनकी पत्नी अंजलि के साथ
 

सचिन के खास दोस्त आमिर खान। 

मस्तमौला रणवीर सिंह ने खास अंदाज में दी सचिन को शुभकामनाएं। 

सचिन के साथ बच्चन परिवार। 

अंबानी परिवार के साथ सचिन और अंजलि। 
तेंडुलकर परिवार। 

सचिन अपने प्रशिक्षक रमाकांत आचरेकर से आशीर्वाद लेते हुए। 
आशा भोसले के साथ सचिन। 

अजय जडेजा और ज़हीर खान। 

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन। 

विराट कोहली और अनु्ष्का पहुंचे फिल्म देखने। 

दो महान खिलाड़ी... सचिन और धोनी। 

सचिन से गले लगते अश्विन... पास में अन्य क्रिकेट खिलाड़ी। 

शिखर धवन और रवीन्द्र जडेजा। 

भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन। 
ये भी पढ़ें
बागी 2 में 'गर्लफ्रेंड' के साथ टाइगर श्रॉफ करेंगे रोमांस!