• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Disha Patani, Baaghi 2
Written By

बागी 2 में 'गर्लफ्रेंड' के साथ टाइगर श्रॉफ करेंगे रोमांस!

टाइगर श्रॉफ
बहुत कम लोग जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को 'बागी' में टाइगर के साथ मुख्य भूमिका में लिया जाना था, परंतु यह रोल श्रद्धा कपूर ले उड़ीं।  
 
अब 'बागी 2' के लिए दिशा के नाम की चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो पहली बार दिशा और टाइगर किसी बॉलीवुड फिल्म में साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों को एक साथ म्यूज़िक वीडियो 'बेफिक्रे' में देखा गया था। 
 
बागी 2 के निर्देशक अहमद खान हैं और साजिद नाडियडवाला इसके निर्माता होंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। माना जा रहा है कि टाइगर की 'हीरोपंती' में हिरोइन कृति सेनन भी इस भूमिका के लिए खास पसंद थीं परंतु वह फिल्म नहीं कर रही हैं। 
ये भी पढ़ें
मैं चाहता हूं कि सलमान खान को सजा मिले