• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh and Alia Bhatt film Gully Boy out of Oscar race
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (15:01 IST)

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की ‘गली ब्वॉय’, ये 10 फिल्‍में हुईं शॉर्टलिस्‍ट

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की ‘गली ब्वॉय’, ये 10 फिल्‍में हुईं शॉर्टलिस्‍ट - Ranveer Singh and Alia Bhatt film Gully Boy out of Oscar race
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत ‘गली ब्वॉय’ 92वें ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से बाहर हो गई है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली ब्वॉय’ को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था, लेकिन ये टॉप 10 मूवीज में अपनी जगह नहीं बना पाई।
 
द एकेडमी  ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन फिल्मों कि लिस्ट जारी की है जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है। लेकिन इस लिस्ट में भारत की तरफ से भेजी गई ‘गली ब्वॉय’ का नाम शामिल नहीं है।


 
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में ये 10 फिल्में शॉर्टलिस्ट हुई हैं-
 
1. द पेन्टेड बर्ड (चेक रिपब्लिक)
2. ट्रूथ एंड जस्टिस (एस्टोनिया)
3. लेस मिजरेबल्स (फ्रांस)
4. दोज हू रीमेंड (हंगरी)
5. हनीलैंड (नॉर्थ मेसेडोनिया)
6. कॉर्पस क्रिस्टी (पोलैंड)
7. बीनपोल (रूस)
8. अटलांटिक्स (सेनेगल)
9. पैरासाइट (साउथ कोरिया)
10. पेन एंड ग्लोरी (स्पेन)
 

बता दें कि ‘गली ब्वॉय’ इस साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म मुंबई के रैपर डीवाइन और नैजी की जिंदगी पर आधारित थी।
ये भी पढ़ें
Darbar Trailer: पुलिस ऑफिसर बनकर छाए रजनीकांत, बोले- ‘आई एम बैड कॉप’