गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rangoon, Shahid Kapoor, Kangna Ranaut
Written By

रंगून का ट्रेलर : प्यार, युद्ध और धोखे का कंप्लीट पैकेज

रंगून का ट्रेलर :  प्यार, युद्ध और धोखे का कंप्लीट पैकेज - Rangoon, Shahid Kapoor, Kangna Ranaut
सैफ अली खान और विशाल भारद्वाज की जोड़ी ने ओंकारा जैसी बेहतरीन फिल्म दी है। दूसरी तरफ विशाल और शाहिद कपूर का साथ होने पर हैदर और कमीने जैसी फिल्में बनी हैं। यही वजह है कि इन तीनों के एक साथ होने से आने वाली फिल्म रंगून के ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था।  


 
तीन प्रभावी पोस्टर रिलीज करने के बाद, रंगून के मेकर्स ने ट्रेलर पेश किया। सैफ, शाहिद और कंगना रनौट अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर दर्शकों को जमकर पसंद आ रहा है और उत्सुक बना रहा है। निर्देशक भारद्वाज कलाकारों का बेहतरीन अभिनय सामने लाने के लिए जाने जाते हैं और फिल्म का ट्रेलर इसके बढ़िया होने का वादा कर रहा है। 
 
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की रंगून ब्रिटिश-इंडिया के दौर में द्वितीय विश्वयुद्ध के समय में ले जाती है। कंगना फिल्म में जुलिया के किरदार में हैं, जो 1940 के दौर की अभिनेत्री हैं। शाहिद का किरदार नवाब मलिक का है जो एक भारतीय टुकड़ी का लीडर है। सैफ एक बेहतरीन फिल्म मेकर के किरदार में हैं। 
 
प्यार, युद्ध और धोखे की कहानी पर बनी यह फिल्म बढ़िया स्टारकास्ट के साथ प्यार की अनोखी कहानी पेश करने के लिए तैयार है। विशाल भारद्वाज निर्देशित रंगून का निर्माण नाडियाडवाला ग्रांडसन इंटरटेन्मेंट एंड वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के तले हुआ है। फिल्म 24 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी।