रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rana daggubati replaces nana patekar in housefull 4
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (16:28 IST)

बाहुबली के इस एक्टर ने ली हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह

बाहुबली के इस एक्टर ने ली हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह - rana daggubati replaces nana patekar in housefull 4
#MeToo कैंपेन के जरिए यौन शोषण के आरोप में फंसने के बाद नाना पाटेकर हाउसफुल 4 से अलग हो गए। तब से फिल्म के मेकर्स को उनकी जगह नए एक्टर की तलाश थी, अब उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है, क्योंकि
उन्हे नाना का रिप्लेसमेंट मिल चुका हैं।
 
हाउसफुल 4 में नाना पाटेकर की जगह बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबती लेंगे। रिपोर्ट की मानें तो राणा ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। राणा को पिछले हफ्ते फिल्म के लिए नैरेशन दिया गया है।
 
फिल्म साइन करने की पुष्टि करते हुए राणा ने कहा कि हैदराबाद से बाहर काम करना हमेशा अच्छा होता है। मैं कभी भी हाउसफुल जैसी कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा नहीं रहा हूं। ऐसे में मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना दिलचस्प होगा। 
 
राणा जल्द ही फिल्म की कास्ट को शूट के लिए जॉइन करेंगे। वो फिल्म में एक गजल गायक का रोल करते दिखेंगे। फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगे।
 
नाना के साथ साथ इस फिल्म से डायरेक्टर साजिद खान भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद इससे अलग हो गए है। #MeToo कैंपेन के जरिए कई बॉलीवुड स्टार्स पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं।
ये भी पढ़ें
अब गूगल मैप पर आमिर खान के साथ कीजिए अपना सफर