सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rajkumar rao in made in china
Written By

राजकुमार राव होंगे 'मेड इन चाइना', नए किरदार और नई कहानी के साथ वापसी

राजकुमार राव होंगे 'मेड इन चाइना', नए किरदार और नई कहानी के साथ वापसी - rajkumar rao in made in china
एक्टर राजकुमार राव अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने हर ज़ोनर की फिल्में की है और सभी किरदारों में खुद को ढाला है। अब खबर है कि वे 'मेड इन चाइना' करने वाले हैं। नाम से ही अलग इस फिल्म की कहानी भी बहुत अलग होने वाली है। 
 
फिल्म को निर्देशित करेंगे मिखिल मुसाले। यह फिल्म एक गुजराती बिज़नेसमैन की होगी जो अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहा है। फिल्म उसके सक्सेसफुल बिज़नेसमैन बनने की विचित्र यात्रा को दर्शाएगी। कहानी से ही लग रहा है कि राजकुमार राव इस रोल के लिए कितना परफेक्ट हैं। 
 
निर्देशिक मिखिल मुसाले पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं, उनमें से एक है 'रॉन्ग साइड राजू' जिसने गुजराती में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म गुजरात की पृष्ठभुमि पर आधारित होगी। इसलिए इसकी शूटिंग अहमदाबाद और चीन में होगी। फिल्म को मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन बनाने वाली है। 
 
फिल्म को लेकर अभी सिर्फ तैयारी शुरू हुई है। इसकी लीड एक्ट्रेस को भी तय नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी। राजकुमार राव फिलहाल फिल्म 'फन्ने खां' कर रहे हैं, जिसमें वे ऐश्वर्या राव बच्चन और अनिल कपूर के साथ नज़र आएंगे। 
ये भी पढ़ें
'रोमियो अकबर वॉल्टर' की कहानी शुरू, जॉन अब्राहम ने किया खुलासा