मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. radhika apte on her long distance marraige
Written By

दुनिया के सबसे महंगे शहरों में दो घर, यह थका देता है: राधिका आप्टे

दुनिया के सबसे महंगे शहरों में दो घर, यह थका देता है: राधिका आप्टे - radhika apte on her long distance marraige
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने बेब-डॉल वाली भुमिकाएं ना निभाते हुए हमेशा अलग और बोल्ड किरदारों में खुद को ढाला है। इसी बोल्डनेस की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में अलग ही तवज्जो मिली है। उनकी आखिरी फिल्म 2018 की 'पैडमैन' थी जिसकी सफलता का वे फिलहाल जश्न मना रही हैं। 
 
राधिका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज़्यादा ओपन नहीं हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। राधिका ने 2013 में लंदन के बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी जहां राधिका उस समय अपनी डांसिंग क्लासेस ले रही थीं। यह कपल फिलहाल लांग-डिस्टेंस रिलेशनशिप निभा रहा है। राधिका के पति लंदन में ही रहते हैं और राधिका अपने काम की वजह से भारत हैं। उन्होंने अपने लांग-डिस्टेंस रिलेशनशिप की सम्स्याओं के बारे में बताया। 
 
राधिका ने एक इंटरव्यु के दौरान बताया मैं कोशिश करती हूं कि हर दूसरे महीने उनसे मिलने जाऊं। वो भी यहां आते हैं, इसलिए हम एक महीने से ज्यादा एक-दूसरे से दूर नहीं रहते। यह थका देता है और महंगा भी है। कभी-कभी लोग मुझे एयरक्राफ्ट में मिलने वाले लोग पूछते हैं कि आप ईकोनॉमी से क्यों ट्रेवल कर रही हैं? यह कैसा सवाल हुआ? सोचे ज़रा, दो महीनों में तीन ट्रिप्स। और वह भी आखिरी मिनट में प्लान होती हैं क्योंकि मुझे अचानक ही वीक-ऑफ मिलते हैं। हमारी बहुत महंगी लाइफस्टाइल है- दो घर जो दुनिया के सबसे महंगे शहरों में हैं और दो-तीन टिकट हर महीने ट्रेवल करने के लिए। 
 
राधिका की बातें तो बिलकुल सही है। महंगी लाइफस्टाइल से ज़्यादा मुश्किल उनके लिए अपने लाइफ पार्टनर से दूर रहना लगता होगा। हालांकि राधिका ने बेहतरीन तरीके से अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन कर रखी है। वे काम के साथ एंजॉय भी करती हैं।


राधिका का बॉलीवुड में बहुत अच्छा वर्चस्व है। उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। वे श्रीराम राघवन की 'शूट द पियानो प्लेयर', सैफ अली खान के साथ 'बाज़ार', विक्रमादित्य मोटवानी की 'भावेश जोशी' और माइकल विंटरबॉटम की अगली फिल्म में देव पटेल के साथ नज़र आने वाली हैं।