• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raaz Reboot, Box Office, Emraan Hashmi
Written By

राज़ रिबूट का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

राज़ रिबूट का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Raaz Reboot, Box Office, Emraan Hashmi
राज़ रिबूट ने जिस तरह से मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में शुरुआत की थी, उसे देख लग रहा था कि पहले दिन का कलेक्शन साढ़े चार करोड़ के आसपास रहेगा। दिन ढलते-ढलते मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की संख्या में खास इजाफा तो नहीं हुआ, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में दर्शक फिल्म देखने के लिए खासी संख्या में आए और पहले दिन का कलेक्शन 6.30 करोड़ रुपये रहा। 
फिल्म की रिपोर्ट ज्यादातर नकारात्मक है। इसे देख कहा जा सकता है कि वीकेंड के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ेगा। फिल्म ने उत्तर भारत में अन्य प्रांतों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। 

जहां तक लागत का सवाल है तो सभी खर्चों को जोड़ने पर फिल्म 30 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है। संगीत, सैटेलाइट और ओवरसीज़ के अधिकार बेचने पर 17 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ गए। बची रकम की वसूली के लिए फिल्म को 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा, जो बहुत मुश्किल नहीं है।