रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prabhas to host a special screening of saaho for anushka shetty
Written By

साउथ की इस एक्ट्रेस के लिए 'साहो' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे प्रभास!

Prabhas
प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'साहो' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी, जिसे बाद में बदलकर 30 अगस्त कर दिया गया है।


प्रभास अपनी फिल्म के साथ-साथ शादी और लव लाइफ के लिए भी काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। अनुष्का शेट्टी के साथ तो उनके अफेयर से लेकर शादी तक की खबरें तक आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास एक यूएस बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी से शादी कर सकते हैं। 
 
अब एक बार फिर प्रभास और अनुष्का के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के लिए साहो की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखेंगे। हालांकि जल्द ही इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर दी जाएगी।
 
प्रभास और अनुष्का ने साउथ की कई फिल्मों में एक-दूसरे के अपोजिट काम किया है। बाहुबली में भी दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। दोनों के अफेयर की चर्चा तेलुगु फिल्म डार्लिंग में दोनों की पेयरिंग के बाद से होने लगी थी।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'वॉर' का नया पोस्टर आउट, टाइगर श्रॉफ ने दी रितिक रोशन को चुनौती