अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम से नहीं टकराएंगे प्रभास, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म साहो
इस साल 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों में टक्कर होने वाली थी। अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' संग प्रभास की फिल्म 'साहो' भी इसी दिन रिलीज होने जा रही थी। लेकिन अब फिल्म साहो के मेकर्स ने इस टक्कर से पीछे हटने का फैसला कर लिया है।
फिल्म साहो की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। ऐसे में अब दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अब ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म साहो के मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी करके इस बात की जानकारी दी हैं। जिसमें ये बताया गया है कि फिल्म बाहुबली के बाद से ही प्रभास की फिल्म साहो का इंतजार हर कोई कर रहा है। लेकिन मेकर्स दर्शकों को एक अच्छा अनुभव देना चाहते हैं। इसलिए वो अब इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका रहे हैं। ऐसे में अब ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
साहो को 15 अगस्त पर हिन्दी सिनेमा की दो फिल्मों के साथ 2 साउथ फिल्मों से भी क्लैश का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में बिग बजट फिल्म साहो पर इसका बड़ा असर पड़ सकता था। 'साहो' में एक्शन सीन्स फिल्माने के लिए दुनिया के बड़े-बड़े एक्शन कोरियोग्राफर टीम की मदद ली गई है। इस फिल्म को हिन्दी समेत तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे जैस स्टार्स भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म भारत में अब तक की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।