गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pop Singer Justin Bieber is suffering from this incurable disease
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (16:52 IST)

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं पॉप स्टार जस्ट‍िन बीबर

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं पॉप स्टार जस्ट‍िन बीबर - Pop Singer Justin Bieber is suffering from this incurable disease
फेमस अमेरिकी पॉप सिंगर जस्ट‍िन बीबर के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। जस्ट‍िन बीबर ‘लाइम’ नाम के एक दुर्लभ और लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं। 25 साल के सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है। बीबर ने बताया कि वह अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज में इस बीमारी के बारे में भी बात करेंगे।
 
जस्ट‍िन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बहुत सारे लोग यह कह रहे थे कि जस्ट‍िन बीबर बहुत गंदे नजर आ रहे हैं, वे यह नहीं देख पाए कि मैं बीमार हूं। हाल ही में मेरी बॉडी में लाइम डिजीज पाया गया है। सिर्फ यही नहीं, यह क्रोनिक मोनो का एक गंभीर मामला है जिसने मुझे, मेरी त्वचा, दिमाग, एनर्जी और मेरे हेल्थ को प्रभावित किया है।’

 
ग्रैमी विनर सिंगर ने आगे बताया कि वह अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘जस्टिन बीबर: सीजन्स’ में भी इस बीमारी के बारे में बात करेंगे। जस्टिन बीबर: सीज़न्स इसी साल 27 जनवरी को रिलीज होगा।
 

जस्ट‍िन ने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ साल मेरे लिए मुश्क‍िल थे। हालांकि एक सही ट्रीटमेंट पाकर जल्द ही मैं इस लाइलाज बीमारी से निजात पा लूंगा। इससे छूटकारा पाने के बाद मैं जल्द ही वापस आऊंगा।’

बता दें कि जस्ट‍िन बीबर ने हाल ही में अपना नया ट्रैक ‘यमी’ रिलीज किया है। यूट्यूब पर उनके वीडियो पर अब तक 1.8 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। देखें वीडियो-