शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Piku, Amitabh Bachchan, Kangana Ranaut, Tanu Weds Manu Returns, Bajrangi Bahijaan, Bollywood 2015
Written By

बॉलीवुड 2015 : कॉमिक रोल में बेस्ट 5 परफॉर्मेंसेस

बॉलीवुड 2015 : कॉमिक रोल में बेस्ट 5 परफॉर्मेंसेस - Piku, Amitabh Bachchan, Kangana Ranaut, Tanu Weds Manu Returns, Bajrangi Bahijaan, Bollywood 2015
कॉमेडी का मुख्य उद्देश्य लोगों को हंसाना होता है। बहुत से मुख्यधारा के कलाकार इसमें हाथ आजमाने लगे हैं। बात हो रही है उन मेनस्ट्रीम कलाकारों की जिन्होंने इस साल कॉमेडी रोल में जोरदार परफॉर्मेंस दी है। 
 
पीकू में अमिताभ बच्चन 
महान अभिनेता बच्चन का 'पीकू' में अभिनय लंबे समय तक याद किया जाएगा। कब्ज से पी‍ड़ित व्यक्ति दिन-रात और हर बात को इसी नजरिये से परखता है। बीमार, जिद्दी, भोले पिता की भूमिका में अमिताभ ने न केवल हंसाया बल्कि अपने अभिनय से विस्मित किया है।
 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना रनौट 
कंगना का तनु वेड्स मनु में दत्तो का किरदार न सिर्फ अपने लुक से बल्कि डॉयलॉग और बोली से जबरदस्त मजाक पैदा करता है। कंगना ने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया और दर्शकों को हंसने पर मजबूर भी। 
 
 

बजरंगी भाईजान में नवाजुद्दीन सिद्दकी 
बजरंगी भाईजान की कहानी सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा के इर्दगिर्द घूमती है, लेकिन अपने बेहतरीन कॉमेडी की वजह से नवाजुद्दीन अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब हुए। एक पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में उन्होंने न केवल हंसाया बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया। 
 
 

 

प्यार का पंचनामा 2 में कार्तिक आर्यन 
प्यार का पंचनामा 2 को टीनएजर्स और युवाओं ने हाथों-हाथ लिया। बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय कार्तिक ने फिल्म में एक प्रेमी की भूमिका में ह्यूमर पैदा कर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।  
 
 

एंग्री इंडियन गॉडेसेस में पवलीन गुजराल
फैशन जगत में धूम मचाने के बाद, पवलीन गुजराल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' से की। उनके भोले किरदार ने दर्शकों को हंसने के लिए बहुत मसाला दिया।