मुस्लिम विरोधी ट्वीट के लिए पैसे लेने का वीडियो हुआ था वायरल, अब पायल रोहतगी का आया बयान
पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उनपर आरोप लगे कि वह मुसलमानों के संदर्भ में विवादास्पद ट्वीट करने के पैसे लेती हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के खिलाफ प्रोपगेंडा तैयार करती हैं। अब उनका इस पूरे मामले पर बयान आया है।
लेकिन इससे पहले जानते हैं कि जिस वीडियो पर इतना बवाल मचा हुआ है, उसमें क्या है। वीडियो एक स्टिंग ऑपरेशन है, जिसमें पायल रोहतगी और संग्राम सिंह नजर आ रहे हैं। वीडियो में किसी डील को लेकर पायल से चर्चा चल रही है कि 5 लाख चेक और 25 लाख नगद दी जाए। देखें वायरल वीडियो-
हाल ही में जब पायरल रोहतगी से इस वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुद का बचाव करते हुए आरोपों को अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा, यह 8-9 साल पुराना वीडियो है, जिसका इस्तेमाल अब मुझे बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। यदि आपने वह वीडियो देखा है, तो आपको पता होगा कि कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि वह किस प्रकार की डील है।
पायल रोहतगी ने आगे बताया कि वह डील एक एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट के लिए था, जिसके लिए मैं चर्चा कर रही थी। यह वीडियो नोटबंदी के पहले के समय का है, जब अधिकतर डील कैश में ही होती थी। यह कहना ठीक है कि मुझे वीडियो में पैसों की बात करते हुए देखा गया, लेकिन कहीं भी मुसलमानों का कोई जिक्र नहीं है। आठ साल पहले, जब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था, तब न फेसबुक, न व्हाट्सएप और न ट्विटर लोकप्रिय नहीं था। तो नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल का सवाल ही नहीं उठता है!
पायल ने दोहराया कि वो एक गौरवशाली हिंदू हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह मुस्लिम विरोधी हैं।
बता दें कि पायल रोहतगी अक्सर अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पायल ने नेहरू परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।