गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pankaj tripathi first look poster out from film main atal hoon on atal bihari vajpayee birth anniversary
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2022 (13:19 IST)

'मैं अटल हूं' का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार अंदाज में नजर आए पंकज त्रिपाठी

'मैं अटल हूं' का फर्स्ट लुक आया सामने, दमदार अंदाज में नजर आए पंकज त्रिपाठी | pankaj tripathi first look poster out from film main atal hoon on atal bihari vajpayee birth anniversary
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी बायोपिक 'मैं अटल हूं' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है। इस बायोपिक फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल जी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। 

 
पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से अपने अलग-अलग लुक पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा, अटल' जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूं। 
 
उन्होंने लिखा, स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है। मैं अटल हूं सिनेमाघरों में, दिसंबर 2023। 
 
इस फिल्म को 3 बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव निर्देशित करेंगे। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'मैं अटल हूं' विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और 70 एमएम टॉकीज के जीशन अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कैसे हुई तुनिशा शर्मा की मौत? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा