शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south veteran actor chalapathi rao passes away
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2022 (12:32 IST)

साउथ के दिग्गज एक्टर चलपति राव का निधन, सलमान खान के साथ 'किक' में आए थे नजर

साउथ के दिग्गज एक्टर चलपति राव का निधन, सलमान खान के साथ 'किक' में आए थे नजर | south veteran actor chalapathi rao passes away
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता चलपति राव का निधन हो गया है। एक्टर का निधन 78 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। वह पिछले काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। 

 
खबरों के अनुसार चलपति राव को उनके घर पर ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चलपति राव पिछले काफी समय से अभिनय की दुनिया से दूरी बनाए हुए थे। उन्हें कॉमेडी और खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। 
 
अपने करियर में चलपति राव ने करीब 600 फिल्मों में काम किया। उन्होंने साक्षी, ड्राइवर रामुडू और वज्रम जैसी हिट फिल्में दी हैं। वह सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में भी नजर आए थे। 
 
चलपति राव के बेटे रवि बाबू भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुडे हुए हैं। वह एक अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्माता हैं। चलपति राव के निधन से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जब राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी