• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. OK Jaanu, Shraddha Kapoor, Aditya Roy Kapoor
Written By

ओके जानू बनी है यंग टीम की एनर्जी के साथ

ओके जानू
शाद अली की ओके जानु के ट्रेलर को दर्शक पसंद कर रहे हैं, हमने सुना है कि फिल्म की टीम भी शूटिंग के समय बहुत अधिक उत्साह में थी। फिल्म के सेट पर एनर्जी लेवल काफी हाई था क्योंकि लगभग सभी लोग, जिनमें मुख्य कलाकार आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर और निर्देशक शाद अली भी शामिल हैं, युवा हैं। सभी लोग लगभग एक ही उम्र के थे, इसलिए एक दूसरे की एनर्जी से प्रभावित होकर काम करते रहे।  


 
आमतौर पर टीम 14 घंटे काम करती थी और कभी कभी ये लोग 19 घंटों तक शूटिंग करते थे। तेजी से काम करने के कारण, फिल्म की मुख्य शूटिंग सिर्फ 36 दिन में खत्म हो गई। जब भी टीम की छुट्टी होती थी, शाद के घर अगली सुबह तक पार्टी की जाती थी। 
 
इस म्यूज़िकल रोमांटिक फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। फिल्म में दर्शकों को सपनों के शहर की एक अलग झलक देखने को मिलेगी। फिल्म की रिलीज़ डेट 13 जनवरी है। 
ये भी पढ़ें
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में ‘ला ला लैंड’ का जादू छाया रहा