रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nicole richies hair caught fire during birthday celebration video goes viral
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 सितम्बर 2021 (12:50 IST)

बर्थडे केक काटते वक्त हादसे का शिकार हुईं निकोल रिची, बालों में लगी आग

Birthday Cake काटते वक्त Nicole Richie के बालों में लगी आग, Video Viral - nicole richies hair caught fire during birthday celebration video goes viral
मशहूरी अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी निकोल रिची अपने बर्थडे के दिन एक हादसे का शिकार हो गईं। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान केक पर लगी मोमबत्तियों को बुझाते समय निकोल के बालों में आग लग गईं।

 
गमीमत हैं कि इस हादसे में निकोल को कुछ नहीं हुआ। उनके साथ खड़े लोगों ने इस आग को बुझा दिया। इस हादसे का ‍वीडियो निकोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए निकोल ने कैप्शन में लिखा, '40वां जन्मदिन फायर इमोजी के साथ।' निकोल रिची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  
 
बता दें कि निकोल रिची रियलिटी सीरीज 'द सिम्पल लाइफ' से सुर्खियों में आई थीं। वह दो नॉवेल भी लिख चुकी हैं। निकोल रिची लाइफस्टाइल ब्रांड हाउस हार्लो 1960 की भी संस्थापक हैं।
ये भी पढ़ें
तीखा है पर मजेदार है यह JOKE : इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऐसे राज जो हंसा हंसा कर पागल कर देंगे