शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui honored with excellence in cinema award
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (18:23 IST)

'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' से सम्मानित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी - nawazuddin siddiqui honored with excellence in cinema award
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

 
नवाजुद्दीन को हिंदी सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए 'एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड' दिया गया है। नवाजुद्दीन ने तलाश, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, मॉम, बजरंगी भाईजान, द लंचबॉक्स, फोटोग्राफ और मंटो जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, एक कलाकार के लिए दर्शकों का प्यार और उसके काम के लिए सराहना मिलने से बड़ा कोई इनाम नहीं है। मुझे दुबई में मेरे प्रति लोगों का इतना प्यार देख खुशी हो रही है।
 
बता दें पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित सीरियस मेन के लिए भी अभिनेता को एमी इंटरनेशनल अवॉर्डस में भी नामांकित किया गया है।