रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rohit shetty is collaborating with sidharth malhotra for a cop based web series
Written By
Last Modified: रविवार, 31 अक्टूबर 2021 (16:26 IST)

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा!

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा! - rohit shetty is collaborating with sidharth malhotra for a cop based web series
फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स के लिए जाने जाते हैं। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में अजय देवगन की 'सिंघम' फ्रेंचाइजी और रणवीर सिंह की सिम्बा शामिल है। वहीं अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' जल्द ही रिलीज होने जा रही है।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले हैं। बताया जा रहा की रोहित शेट्टी एक वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। पुलिस आधारित इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। इस सीरीज का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सिड और रोहित पिछले कुछ समय से एक कॉलेबोरेशन पर चर्चा कर रहे हैं और इस वेब शो के साथ आखिरकार बन बन गई हैं। इस सीरीज की शुरुआत अगले साल होगी। इसे नए निर्देशक सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित किया जाएगा। 
 
रोहित शेट्टी इस सीरीज को प्रोड्यूस करने वाले हैं। रोहित न केवल सीरीज का निर्माण करेंगे बल्कि शो रनर भी होंगे। रोहित इस सीरीज की स्क्रिप्ट और एक्शन सीन्स पर बारीकी से काम कर रहे हैं। इस सीरीज को लेकर विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और टाइगर श्रॉफ के नाम की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15 : सलमान खान के‍ निशाने पर आईं तेजस्वी प्रकाश, जमकर लगाई फटकार