शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukesh khanna angry over ranveer singh playing shaktimaan in film
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2024 (15:09 IST)

शक्तिमान में रणवीर सिंह का नाम सुन भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ऐसी फिल्में करो जहां तुम्हें न्यूड सीन देने का मौका मिले

मुकेश खन्ना वीडियो शेयर करके रणवीर के विवादित फोटोशूट को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई

mukesh khanna angry over ranveer singh playing shaktimaan in film - mukesh khanna angry over ranveer singh playing shaktimaan in film
Film Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने टीवी शो 'शक्तिमान' में भारत के पहले सुपरहीरो का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। लोग आज भी उन्हें उनके इस किरदार के लिए पहचानते हैं। वहीं बीते साल सोनी पिक्चर्स ने फिल्म शक्तिमान का ऐलान किया था और मुकेश खन्ना को इसका क्रिएटिव कंसल्टेंट बनाया था। 
 
हाल ही में खबर आई कि इस फिल्म में रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के इस रोल को निभाने पर रिएक्शन दिया है। फिल्म 'शक्तिमान' में रणवीर सिंह की कास्टिंग वाली बात पर मुकेश खन्ना भड़क गए हैं। 
 
मुकेश खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रणवीर के विवादित फोटोशूट को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर सिंह की स्टार पावर के बावजूद, वह कभी भी शक्तिमान नहीं बन सकते। रणवीर के न्यूड फोटोशूट को उन्होंने बचकाना और शक्तिमान के रोल के लिए उन्हें गलत बताया।
 
मुकेश खन्ना ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा, तुम जाओ और जाकर किसी दूसरे देश में रहो जैसे फिनलैंड या स्पेन। वहां न्यूडिस्ट कैंप हैं। वहां जाकर अपनी बॉडी दिखाओ। ऐसी फिल्मों में काम करो जहां तुम्हें हर तीसरे सीन में एक न्यूड सीन देने का मौका मिले।
 
मुकेश खन्ना ने कहा, अगर तुम सोचते हो कि तुम अपना पूरा शरीर दिखाकर हमसे ज्यादा स्मार्ट दिखोगे तो मैं बता दूं कि ऐसा नहीं होगा। मैंने मेकर्स से कहा है कि आपका कॉम्पटिशन स्पाइडरमैन या बैटमैन से नहीं है। क्यों कि शक्तिमान एक सुपरहीरो नहीं है बल्कि एक सुपर टीजर भी है। 
 
उन्होंने कहा, शक्तिमान का किरदार वही एक्टर निभा सकता है जिसके बोलने पर लोग सुने। बड़े-बड़े कलाकार तो बहुत हैं, लेकिन उनकी छवि बीच में आ जाती है। फिलहाल मेरे लिए इस रोल में कोई भी फिट नहीं बैठता है। अगर मेरे दिमाग में कोई एक्टर होता तो मैं अब तक फिल्म शुरू कर चुका होता।
 
ये भी पढ़ें
24 साल बाद बनने जा रहा चांदनी बार का सीक्वल, मोहन आजाद करेंगे निर्देशित