सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mission Impossible Rogue Nation, Tom Cruise
Written By

मिशन इम्पॉसिबल- रोग नेशन का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

मिशन इम्पॉसिबल रोग नेशन
टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल- रोग नेशन' जो कि हिंदी में 'मिशन इम्पॉसिलबल दुष्ट राष्ट्र' के नाम से रिलीज हुई है सात अगस्त को प्रदर्शित हुई अन्य फिल्मों 'बैंगिस्तान' और 'जांनिसार' पर बहुत भारी पड़ी है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में भारत से 26.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
 
हालांकि फिल्म के कलेक्शन वैसे धमाकेदार नहीं है जैसे कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' या 'एवेंजर्स' के थे। उनके मुकाबले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी कमजोर है, लेकिन इसके बावजूद कलेक्शन प्रभावित करने वाले हैं। 
फिल्म ने प्रीमियर शो के जरिये 1.20 करोड़ रुपये, शुक्रवार 6.20 करोड़, शनिवार 8.80 करोड़ और रविवार 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।