• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mahira Khan, Shah Rukh Khan
Written By

जब माहिरा ने सोचा, शाहरुख देंगे उनके लिए पोज...

Mahira Khan
मुंबई। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रईस' के एक फोटोशूट के दौरान जब पाकिस्तानी अभिनेत्री  माहिरा शाहरुख खान से मिलीं तब सुपरस्टार की किसी भी महिला प्रशंसक की तरह माहिरा ने  भी यही सोचा कि सुपरस्टार अपने चिर-परिचित अंदाज में उनके लिए पोज देंगे।
माहिरा ने कहा कि रईस साइन करने के बाद हम लोग एक फोटोशूट कर रहे थे। मुझे बताया  गया कि शाहरुख भी यहां हैं, मैं तुरंत बाहर आई और हमारे बीच दुआ-सलाम हुई।
 
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से हुई बातचीत में माहिरा ने कहा कि कुछ देर बाद मैंने  सोचा कि हवाएं चलने लगेंगी और चारों ओर पत्ते झड़ने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जबकि मैं एकमात्र उनकी ऐसी नायिका हूं जिसके लिए उन्होंने अपनी बाहें नहीं फैलाईं (अपने  खास रोमांटिक अंदाज वाले पोज में)। 
 
इस बातचीत के दौरान वहां मौजूद शाहरुख ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और चुटकी लेते हुए माहिरा से  कहा कि आप साइज में छोटी हैं। मैंने एक गीत में आपको थामा था। माहिरा ने कहा कि  शाहरुख के साथ काम करने के लिए वे बेहद उत्साहित थीं, क्योंकि वे उनकी (शाहरुख की) ही  फिल्में देख-देखकर बड़ी हुई हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं उनकी ही फिल्में देख-देखकर बड़ी हुई हूं। जब मैं मुंबई पहुंची तो मैंने सोचा  कि कम से कम मेरा दुपट्टा लहराएगा और शाहरुख मेरी ओर दौड़ते हुए आएंगे, लेकिन ऐसा  कुछ नहीं हुआ। इस पर शाहरुख ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब आप ऐसा कहकर हर किसी को बता रही हैं कि मेरी उम्र क्या है और हमने गुजरात में 'दुपट्टा वाला दृश्य' रखा था।फिल्म का बजट बहुत अधिक नहीं था इसलिए हम स्विट्जरलैंड नहीं जा पाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैंने शादी की, लेकिन जल्द ही अलग हो गए : मनवीर गुर्जर