इस 'लैला-मजनूं' में आज के दौर का प्यार
लव स्टोरी के बादशाह माने जाने वाले फिल्म मेकर इम्तियाज अली की फिल्म 'लैला-मजनूं' की चर्चा लंबे समय से थी। फिल्म में इम्तियाज के साथ एकता कपूर भी प्रोड्युसर हैं। ऐसे में जब दो शानदार फिल्म मेकर्स एक बेहतरीन लव स्टोरी बनाने के लिए साथ मिल जाएं, तो बात ही क्या है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है।
'लैला-मजनूं' की चर्चा लंबे समय से है। इम्तियाज और एकता दोनों अपने इस प्रोजेक्ट में लगातार बने हुए थे। फिल्म के टीजर ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी थी, क्योंकि यह लव स्टोरी बाकी सभी से काफी अलग है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लांच मुंबई में हुआ। इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। खास बात यह है कि मेकर्स ने इस बार फिल्म में बिलकुल नई कास्ट तय की है और ट्रेलर देखकर यह लग ही नहीं रहा कि कोई न्यूकमर इसमें एक्टिंग कर रहा है।
फिल्म में इम्तियाज और एकता ने अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी को चुना है। फिल्म के टीजर के वक्त दोनों को ही साफतौर पर नहीं दिखाया गया था और दर्शक इनके लुक के लिए काफी उत्सुक थे। अब ट्रेलर में उनका लुक और एक्टिंग दोनों ही देखी जा सकती है। 'लैला-मजनूं' नाम से ही एक बेहतरीन लवस्टोरी समझ आ रही है, साथ ही इसमें प्यार के लिए अलग ही जुनून और पागलपन दिखाया गया है।
फिल्म के ट्रेलर लांच पर इम्तियाज अली और एकता कपूर पूरी कास्ट और क्रू के साथ मौजूद थे। फिल्म के निर्देशक साजिद अली ने भी लीड एक्टर अविनाश तिवारी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का साथ दिया। 'लैला-मजनूं' इस जमाने के प्यार के हिसाब से बनाई हुई फिल्म होगी लेकिन इसके बावजूद यह बाकी सभी लव स्टोरीज से अलग होगी, यह कहना है खुद इम्तियाज अली का।
इम्तियाज ने आगे कहा कि यह एक कभी न खत्म होने वाले प्यार की कहानी है। हम पूरी कहानी को नए तरीके और नए चेहरों के साथ पेश करना चाहते थे। फिल्म बनाने का हमारा अनुभव शानदार रहा और हमें इंतजार है कि ये फिल्म अब दुनिया देखे। फिल्म से ये दोनों ही कलाकार डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन उनकी एक्टिंग पहली फिल्म के हिसाब से काफी दमदार है। यह फिल्म 'लैला-मजनू' 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है।