बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor shared a romantic photo on saif ali khan birthday
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2023 (15:48 IST)

करीना कपूर ने खास अंदाज में दी सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

करीना कपूर ने खास अंदाज में दी सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई, शेयर की रोमांटिक तस्वीर | kareena kapoor shared a romantic photo on saif ali khan birthday
Kareena-Saif: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस और सेलेब्स से शुभकामनाएं मिल रही है। करीना कपूर ने भी अपने पति सैफ को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। करीना ने सैफ संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।
 
करीना द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वह सैफ संग पूल के किनारे फुरसत के पल बिताते हुए दिखाई दे रही हैं। करीना पिंक कलर की बिकिनी में दिख रही हैं, जबकि सैफ ने शॉर्ट्स पहने हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, आपने वह तस्वीर चुनी जिसे में खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकती थी, भले ही आप मेरे सामने मुस्कुरा रहे हो और ऐसा क्यों न हो, आज आपका जन्मदिन है, तुम हमेशा ऐसे ही निश्चित रहो मेरी जान। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे परम प्रेमी आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, सच बताऊं तो आपके जैसा वास्तव में कोई नहीं है। दयालु, उदार और थोड़ा पागल, मैं आपके बारे में पूरा दिन लिख सकती हूं, लेकिन हमें केक भी खाना होगा। 
 
बता दें कि सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर से दूसरी शादी रचाई थी। सैफ ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी। करीना और सैफ के दो बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं। वहीं अमृता सिंह से भी सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मनीषा कोइराला ने नेपाली फिल्म से की थी एक्टिंग करियर, इंडस्ट्री में 'इलू इलू गर्ल' के रूप में हुईं मशहूर