कपिल शर्मा ने शेयर की सेट पर मेकअप कराते हुए तस्वीर, लिखा- विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं...
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए कई टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लंबे वक्त तक कैमरा से दूर रहने के बाद कपिल शर्मा ने भी एक बार फिर अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। एहतियात के साथ 'द कपिल शर्मा शो' के सभी सितारों ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है।
हाल ही में कपिल शर्मा ने सेट पर मेकअप रूम से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कपिल ने अपनी उलझन को भी बताया है। तस्वीर में कपिल अपने मेकअप रूम में मेकअप करवाते नजर आ रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द दो लोग खड़े हैं जिन्होंने कोरोना से प्रोटेक्शन के लिए पीपीई किट पहनी हुई है।
कपिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के।'
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखकर शो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। जल्द ही दर्शकों को द कपिल शो के नए एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि कपिल के शो में पहले मेहमान सोनू सूद बनेंगे।