शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone charges Rs. 20 cr to feature in the Prabhas starrer
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (15:19 IST)

प्रभास स्टारर फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को मिली इतनी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!

प्रभास स्टारर फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को मिली इतनी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश! - Deepika Padukone charges Rs. 20 cr to feature in the Prabhas starrer
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही ‘बाहुबली’ फेम साउथ एक्टर प्रभास की अप‍कमिंग फिल्म में नजर आएंगी। लेकिन मेकर्स के लिए इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना आसान नहीं था। खबरों की मानें, तो दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन मेकर्स उन्हें हर हालत में अपनी फिल्म में लेना चाहते थे और उन्होंने एक्ट्रेस को एक मोटी रकम ऑफर की जिसे वह न नहीं कह सकीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म के लीड एक्टर के बराबर की फीस की डिमांड कर रही हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल कर लिया है कि उन्हें एक्टर के समान फीस मिले।



हालांकि, उन्हें प्रभास के बराबर तो फीस नहीं दी जा रही, लेकिन उन्हें करीबन 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। इसके बाद वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस बन गईं। बताया जा रहा है कि प्रभास को इस फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए का पेमेंट मिलेगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रभास स्टारर इस फिल्म में पहले फीमेल लीड का किरदार इतना मजबूत नहीं था। लेकिन अब दीपिका के फिल्म से जुड़ने के बाद उस रोल को एक्ट्रेस के स्टार स्टेटस के मुताबिक बदला जा रहा है।
 

वैजयंती मूवीज की इस फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर नाग अश्विन कर रहे हैं, जो फिल्म ‘महानती’ से दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें
चेतन भगत का विधु विनोद चोपड़ा पर आरोप, आत्महत्या के लिए किया मजबूर