• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Rangoon, Anand L Rai, Shah Rukh Khan, Katrina Kaif
Written By

OMG... कंगना का बुरा व्यवहार... गंवाई सुपरस्टार 'खान' के साथ फिल्म

कंगना रनौट
कंगना रनौट के व्यवहार के बारे में हम कई तरह की बातें सुन चुके हैं, लेकिन वे सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 'रंगून' की शूटिंग के दौरान उन्होंने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में दखल देना शुरू कर दिया था। स्क्रिप्ट और संवाद लिखने की पहल की थी। विशाल तंग आ गए और बड़ी मुश्किल से उन्होंने कंगना को संभाला। सबक कंगना ने कुछ नहीं सीखा और इसी व्यवहार के चलते उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार 'खान' के साथ फिल्म करने का मौका गंवाना पड़ा। 
कौन है ये सुपरस्टार... अगले पेज पर
 

शाहरुख खान के साथ कंगना ने अवसर गंवा दिया। किंग खान को लेकर आनंद एल. राय 'बंधुआ' नामक फिल्म बना रहे हैं। आनंद और कंगना के बीच मधुर संबंध है क्योंकि कंगना ने अपने करियर की कुछ बेहतरीन फिल्म आनंद के साथ ही दी हैं। सूत्रों के मुताबिक जब आनंद 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' नामक फिल्म बना रहे थे तब कंगना की दखलअंदाजी से वे परेशान हो गए थे। वे शाहरुख के साथ कंगना को लेना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। आनंद को लगा कि कंगना की दखल देने की आदत से शाहरुख परेशान हो जाएंगे और बात बढ़ जाएगी, लिहाजा कंगना को लेने का इरादा छोड़ दिया और कंगना ने अवसर गंवा दिया। 
कौन लेगा कंगना की जगह... अगले पेज पर
 

कंगना की जगह कैटरीना कैफ को लिए जाने की चर्चा है। कैटरीना ने इस फिल्म के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है और संभवत: उनके नाम की घोषणा कुछ दिनों बाद की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
Gazab...3 अक्षय के बराबर 1 सलमान