रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kajol falls off stage at durga puja pandal video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (16:41 IST)

दुर्गा पंडाल में फोन के चक्कर में गिरीं काजोल, वायरल हुआ वीडियो

दुर्गा पंडाल में फोन के चक्कर में गिरीं काजोल, वायरल हुआ वीडियो | kajol falls off stage at durga puja pandal video goes viral
Kajol Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल नवरात्रि में मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आती हैं। इस दौरान उनका पारंपरिक रूप देखने को मिलता है। इस बार भी वो दुर्गा पूजा पंडाल में जा कर मां की आराधना कर रही हैं। हाल ही में काजोल को दुर्गा पूजा के दौरान स्पॉट किया गया।
 
दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के साथ एक हादसा भी हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मोबाइल फोन में बिजी होने के चलते काजोल अचानक से धड़ाम से गिर गईं। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को संभाला। 
 
अपनी मां को गिरफता देख बेटा युग भी तुरंत काजोल की मदद करने के लिए आ गया। वीडियो में दिख रहा है कि काजोल काजोल मोबाइल चलाते हुए दुर्गा पंडाल के कोने पर आ जाती है और जैसे ही वह अपना पैर आगे बढ़ाती है वह नीचे गिर जाती है। हालांकि पास खड़े लोग काजोल को पकड़ लेते हैं। लेकिन उनका मोबाइल हाथ से गिर जाता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स काजोल को तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'और चलाओं मोबाइल।' एक अन्य ने लिखा, 'बिना गिरे काजोल का कोई काम हो ही नहीं सकता।' एक अन्य यूजर ने‍ लिखा, 'फोन के चक्कर में मौत से टक्कर।'
 
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करेंतो वह आखिरी बार वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई थीं। अब वह कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म 'दो पत्ती' में दिखेंगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya