मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kabir Singh continues to weave magic at Box office
Written By

कबीर सिंह पर नई फिल्मों का भी असर नहीं, 8वें दिन भी धमाल जारी

बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का धमाल जारी है और फिल्म ने आठवें दिन यानी कि दूसरे शुक्रवार भी बेहतर प्रदर्शन किया है। 2019 का किसी भी फिल्म का यह सबसे बेहतरीन दूसरा शुक्रवार है।

कबीर सिंह पर नई फिल्मों का भी असर नहीं, 8वें दिन भी धमाल जारी - Kabir Singh continues to weave magic at Box office
फिल्म ने दूसरे शुक्रवार यानी दूसरे सप्ताह के पहले दिन 12.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके पहले 2019 में दूसरे शुक्रवार सर्वाधिक कलेक्शन करने का कीर्तिमान उरी के नाम था। इस फिल्म ने 7.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। कबीर सिंह ने आठ दिनों में 146.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और 9वें दिन यह फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े से आगे निकल जाएगी। 
 
28 जून को कुछ नई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है, लेकिन इससे 'कबीर सिंह' की सेहत कर खास असर नहीं पड़ा और दर्शकों की पहली पसंद अभी भी यही फिल्म बनी हुई है। 
 
फिल्म ने पहले सप्ताह में शुक्रवार 20.21 करोड़ रुपये, शनिवार 22.71 करोड़ रुपये, रविवार 27.91 करोड़ रुपये, सोमवार 17.54 करोड़ रुपये, मंगलवार 16.53 करोड़ रुपये, बुधवार 15.91 करोड़ रुपये और गुरुवार को 13.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले सप्ताह में 134.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
यह फिल्म शाहिद के करियर की बतौर सोलो हीरो सबसे बड़ी हिट फिल्म है। क्रिटिक्स को यह फिल्म खास पसंद नहीं आई है। उन्होंने इसे नारी विरोधी फिल्म करार दिया है, लेकिन आम दर्शकों को यह फिल्म पसंद आ रही है और इसका सबूत है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। 
ये भी पढ़ें
बस नहीं आई तो BMW खरीद ली : यह चुटकुला आपको हंसा देगा