शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kabir Khan reveals his love story and how he met his ladylove Mini Mathur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (16:48 IST)

‘83’ के निर्देशक कबीर खान ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, बताया लेडीलव मिनी माथुर से कैसे मिले

‘83’ के निर्देशक कबीर खान ने सुनाई अपनी लव स्टोरी, बताया लेडीलव मिनी माथुर से कैसे मिले - Kabir Khan reveals his love story and how he met his ladylove Mini Mathur
(Photo : Instagram/Mini Mathur)
निर्देशक कबीर खान ने भले ही ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी इंटेंस ड्रामा फिल्में बनाई हों, लेकिन वो दिल से काफी रोमांटिक हैं। हाल ही में ‘83’ के डायरेक्टर ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि वो अपनी ‘लेडीलव’ मिनी माथुर से कैसे मिले।



कबीर खान ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो पर खुलासा किया कि वे दोनों एक सेट पर मिले थे। उन्होंने कहा, “हमने एक साथ शूटिंग की है, हम एक शूट पर मिले थे। होम टीवी नाम का एक चैनल था और वे उस समय एक बड़ा शो कर रहे थे, जिसमें पहला ईनाम जीतने वाले को बॉम्बे में एक फ्लैट मिलता और इस तरह हम मिले। मैं एक फ्रीलांस कैमरापर्सन था और मिनी एक प्रेजेंटर थी। हम दोनों प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस यह कहने के लिए पहुंचे कि हम डेट्स इश्यू के चलते शो नहीं कर पाएंगे।”



उन्होंने आगे बताया, “हमें एक-दूसरे की डेट्स इश्यू के बारे में पता नहीं था, हम पहली बार उस ऑफिस में मिले। उस मीटिंग के दौरान हमारी डेट्स इश्यू तो गायब हो गई और हमने इस शो को करने का फैसला कर लिया। वह शो मजेदार था क्योंकि हम उसके लिए पूरे भारत में एक साथ घूमें और उस दौरान हमें एक-दूसरे को जानने का मौका मिला और इस तरह इसकी शुरुआत हुई।”



बता दें, कबीर खान और मिनी माथुर की शादी को 22 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे हैं- विवान और सायरा।
ये भी पढ़ें
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा ने बताया अपने नाम का मतलब