रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Judwaa 2 Trailor, Varun Dhawan, Jacqueline Fernandiz, Taapsee Pannu, David Dhawan
Written By

जुड़वा 2 ट्रेलर रिव्यू

जुड़वा 2 ट्रेलर रिव्यू - Judwaa 2 Trailor, Varun Dhawan, Jacqueline Fernandiz, Taapsee  Pannu, David Dhawan
वरुण धवन द्वारा अभिनीत फिल्म 'जुड़वा 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो कि कॉमेडी और ठहाकों का धमाका है। फिल्म में वरुण जुड़वा राजा और प्रेम का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म सलमान खान और करिश्मा कपूर की 1997 में आई जुड़वा का सीक्वल है। प्रेम और राजा के अलग-अलग किरादारों को वरुण ने बखूबी निभाया है और कॉमेडी भी मज़ेदार है। हीरोइन जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू अपने हॉट और ग्लैमरस अवतारों में पूरी तरह से दिलों को जीत रही हैं। ट्रेलर में सीधा राजा अपनी प्रॉबल्म हास्य अभिनेता अली असगर को सुनाते हुए दिख रहे है, जिनका  फिल्म में साईकेट्रिस्ट का रोल है।
 
सबसे खास इस ट्रेलर में इसके गाने है। पुराने गानें 'ऊंची है बिल्डिंग' और 'टन टना टन' के नए वर्ज़न ने मज़ा ला दिया है। यह गानें बहुत जल्द ही पार्टी थीम बनने वाले है जिन्हें सुनकर कोई भी नाचे बगैर नहीं रह पाएगा। 
 
यह फिल्म जुड़वां भाइयों के बारे में है, जो जेनेटिकली अजीब तरीके से जुड़े हुए हैं और एक दूसरे के द्वारा की गई हरकतें फिल्म को कॉमेडी का रूप दे देती है। ट्रेलर में पावर पैक डायलॉगस भी हैं। 'जुड़वा 2' को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 'जुड़वा' को निर्देशित किया था। यह एक परिवारिक मनोरंजक फिल्म है जो साजिद नडियादवाला द्वारा निर्मित है। फिल्म 29 सितम्बर 2017 को रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने बच्चों के साथ फोटो किया पोस्ट