वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान जिमी शेरगिल ने तोड़े कोरोना नियम, एफआईआर दर्ज
बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल के खिलाफ लुधियाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिमी लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में 'यॉर ऑनर 2' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। उनपर आरोप है कि शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं।
खबरों के अनुसार पुलिस ने जिमी शेरगिल के साथ-साथ उनके साथियों पर भी मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस ने इन सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया है।
वेब सीरीज की शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 100 से अधिक लोगों को वहां पाया, जिसके बाद जिमी शेरगिल और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले दो दिन पहले आर्य स्कूल में पंजाबी फिल्म की शूटिंग हो रही थी। आर्य स्कूल की बिल्डिंग को सेशन कोर्ट लुधियाना का रूप दिया गया था। सीन के दौरान अभिनेता जिमी शेरगिल एक वकील के रूप में नजर आए थे। आर्य स्कूल में सोमवार को फिल्म की शूटिंग के दौरान जब पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए जाने के साथ कोविड 19 के आदेशों के उल्लंघन का पता चला तो पुलिस ने वहां छापा मारा।
बता दें कि जिमी शेरगिल कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी। जिम्मी शेरगिल ने लिखा था, 'मैंने तो लगवा ली है, आप भी कृपया लगवा लें, कोविड वैक्सीन, मैं सभी डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो कूपर अस्पताल से जुड़े हैं।'