• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jacqueline Fernandez, Sukesh Chandrasekhar, Money Laundry, photo
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (15:06 IST)

जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के महाठग सुकेश चंद्रशेखर को किस करती आईं नजर

जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के महाठग सुकेश चंद्रशेखर को किस करती आईं नजर - Jacqueline Fernandez, Sukesh Chandrasekhar, Money Laundry, photo
जैकलीन फर्नांडिस और महाठग सुकेश चंद्रशेखर का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें सुकेश सेल्फी ले रहा है और जैकलीन उनके गाल पर किस कर रही है। इससे दोनों की नजदीकियां फिर सुर्खियों में है। गौरतलब है कि सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है और जैकलीन से उनकी क्लोजनेस के चलते जैकलीन से भी ईडी ने कई बार पूछताछ की है। 
 
यह फोटो चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल का है जब मुकेश अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद वह चेन्नई पहुंचा और आईफोन 12 प्रो से यह फोटो ली। यह फोटो सुकेश और जैकलीन के 'रिश्ते' को बयां करने के लिए काफी है। सुकेश को जैकलीन डेट कर रही है यह खबर पहले भी आई थी। अब इस फोटो ने फिर एक बार इस चर्चा को हवा दे दी है। 
सूत्रों के अनुसार जैकलीन ने चेन्नई में सुकेश से चार बार मुलाकात की। इस दौरान सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट भी दिए। जैकलीन के लिए एक प्राइवेट जेट का भी इंतजाम किया। सुकेश ने अपने आपको बड़ा बिजनेसमैन बता कर जैकलीन से दोस्ती की।  
 
ईडी ने जैकलीन से पूछताछ की और उन्हें अपने बैंक डिटेल्स की लाने को कहा था। सुकेश और उसकी पत्नी पर 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने ऐसे बच्चों को दिखाई 'अंतिम' जिन्होंने कभी थिएटर भी नहीं देखा