रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Shah Rukh Khan, A Gentleman
Written By

इस 'खान' को जैकलीन ने माना परफेक्ट जेंटलमैन

इस 'खान' को जैकलीन ने माना परफेक्ट जेंटलमैन - Jacqueline Fernandez, Shah Rukh Khan, A Gentleman
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान महिलाओं के प्रति अपने व्यवहार को लेकर तारीफ बटोरते रहते हैं। न सिर्फ हीरोईन, यहां तक ​​कि यूनिट के सदस्य, पत्रकार और उनसे बातचीत करने वाले सभी लोग उनकी प्रशंसा ही करते हैं। इस बारे में हाल ही में जैकलीन फर्नांडीज ने भी शाहरुख की दिल खोल कर तारीफ की है। 
 
जैकलीन की फिल्म 'ए जेंटलमैन' रिलीज होने वाली है जिसमें वे अपने लिए एक जेंटल पति तलाश करती हैं। इस बारे में एक सवाल उनसे किया गया कि असल ज़िंदगी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कौन सा को-एक्टर उन्हें जेंटलमैन लगता है। जैकलीन ने शाहरुख के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने शाहरुख के साथ कभी काम नहीं किया है, लेकिन मुझे वे सबसे ज्यादा जेंटलमैन लगते हैं। 


 
जैकलीन ने ऐसा वाकया सुनाया जो शायद ही किसी को पता हो। जैकलीन के अनुसार वे वो और उनकी मां एक पार्टी में गई थीं जहां शाहरुख खान भी मौजूद थे। जैसे ही जैकलीन ने उनकी मां को शाहरुख से मिलवाया, शाहरुख ने उनके हाथ अपने हाथों में लेकर उन्हें चूमा और आशीर्वाद लेने के लिए हाथों को आंखों से छुआ। शाहरुख के इस विनम्र भाव से उनकी मां बहुत प्रभावित हुईं। जैकलीन ने यह भी कहा कि शाहरुख सभी का बहुत सम्मान करते है, चाहे वो युवा हो या बुज़ुर्ग। 


 
जैकलीन ने यह भी कहा कि इस मामले में फिल्म 'रेस 2' के उनके सह-कलाकार सैफ अली खान भी कम नहीं हैं। सैफ के साथ अगर कोई महिला है तो वह पहले उनके लिए अपनी कार का दरवाज़ा खोलते हैं और जब तक वह आराम से बैठ नहीं जाती, वे अपनी सीट पर नहीं जाते। जैकलीन के अनुसार शाहरुख और सैफ अली खान की यही अच्छाई उन्हें पसंद आती है। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-अमिताभ को लेकर फिल्म बनाएंगे कबीर खान... साथ में दो सुपरस्टार