बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez, Katrina Kaif, Bang Bang
Written By

ONCE AGAIN : कैटरीना को किया जैकलीन ने रिप्लेस

Jacqueline Fernandez
कैटरीना कैफ का इन दिनों ध्यान फिल्मों में कम और रणबीर पर ज्यादा है। यही वजह है कि वे तेजी से काम खोती जा रही हैं। बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब 'बैंग बैंग' के सीक्वल से कैटरीना को हाथ धोना पड़ा। श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन ने कैटरीना को रिप्लेस कर दिया।
एक बार फिर यही बात दोहराई गई। एक पॉपुलर ब्रांड का विज्ञापन कैटरीना करती थीं। बात जब कांट्रेक्ट को रिन्यू कराने की आई तो कैटरीना की बजाय कंपनी ने जैकलीन को चुन लिया। बताया जा रहा है कि कम्पनी को लगा कि कैटरीना पहले जैसी पॉपुलर नहीं रही इसलिए कंपनी ने युवा जैकलीन को चुन लिया।