गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is Deepika Padukone Pregnant: Report
Last Updated : मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (15:50 IST)

क्या दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं? रिपोर्ट में किया दावा

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण को लेकर कई बार दावा किया गया कि वे प्रेग्नेंट हैं और एक बार फिर यह दावा किया गया है। 20 फरवरी मंगलवार को द वीक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका मां बनने वाली हैं। एक सूत्र ने प्रकाशन यह जानकारी दी, हालांकि दीपिका और रणवीर ने अभी तक इन दावों पर ध्यान नहीं दिया है।


 
प्रेग्नेंसी की खबर को इस कारण भी बल मिला है कि हाल ही में दीपिका ने द व्हाइट लोटस सीजन 3 को छोड़ दिया है। पिछले महीने, यह अफवाह थी कि दीपिका हिट एचबीओ शो के तीसरे सीजन में दिखाई देंगी। लेकिन बाद में पता चला कि दीपिका इस शो से अलग हो गई हैं।
 
वैसे दीपिका ने एक पत्रिका से बात करते हुए इस साल की शुरुआत में कहा था रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।

 
दीपिका पादुकोण हाल ही में 'फाइटर' फिल्म में नजर आईं। रितिक रोशन के साथ उन्होंने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।