गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta tiwari share photo with onscreen son varun katuria from goa vacation
Last Modified: सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (16:49 IST)

वेकेशन मनाने गोवा पहुंचीं श्वेता तिवारी, ऑनस्क्रीन बेटे संग शेयर की ग्लैमरस तस्वीर

ता का स्टाइलिश अंदाज देखकर कहना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं

shweta tiwari share photo with onscreen son varun katuria from goa vacation - shweta tiwari share photo with onscreen son varun katuria from goa vacation
Shweta Tiwari Hot Photo: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 साल की उम्र में भी अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। श्वेता का स्टाइलिश अंदाज देखकर कहना मुश्किल है कि वह दो बच्चों की मां हैं। हॉटनेस के मामले में श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी को भी मात देती नजर आती हैं। 
 
श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी दोस्तों के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस दौरान वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। 
 
हाल ही में श्वेता तिवारी ने स्विमिंग पूल किनारे से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में श्वेता कैजुअल आउटफिट में अपनी मनमोहक मुस्कान बिखेरती दिख रही हैं। तस्वीरें ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। 
 
इसके बाद श्वेता ने एक्टर वरुण कस्तूरिया के साथ भी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। वरुण और श्वेता कांच के सामने पोज देते दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सूर्यास्त और समुद्रतट की अनुभूतियों का पीछा करते हुए। इसके साथ उन्होने हैशटैग दिया #Goa 2.0 #motherandson
 
बता दें कि श्वेता तिवारी और वरुण कस्तूरिया को-स्टार्स हैं। दोनों ने टीवी शो मैं हूं अपराजिता में साथ काम किया था। इस शो में श्वेता तिवारी ने वरुण कस्तूरिया की सासू मां का रोल अदा किया था। 
 
श्वेता तिवारी कई टीवी सीरियल और रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। श्वेता 'बिग बॉस 4' की विनर भी रह चुकी हैं। वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' में नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
BAFTA 2024 में छाईं दीपिका पादुकोण, शिमरी साड़ी पहन दिखाई कातिलाना अदाएं