रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan has been virat kohli favorite actor
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (15:03 IST)

इस बॉलीवुड स्टार को बचपन से बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली

इस बॉलीवुड स्टार को बचपन से बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली - hrithik roshan has been virat kohli favorite actor
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हमेशा से बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के मुरीद रहे हैं। उनके एक दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है।

 
हाल ही में विराट के बचपन के दोस्त द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पेज साझा किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि एक बच्चे के रूप में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, विराट कोहली के सबसे प्रशंसित व्यक्ति रितिक थे।
 
यह पेज स्क्रैपबुक का एक हिस्सा है जिसे विराट ने अपने एक दोस्त के लिए भरा था। शलाज सोंधी, विराट के दोस्त ने अपने सोशल मीडिया पर यह पेज अपलोड किया है और लिखा है, 'देखो भाई मुझे क्या मिला है, कुछ पुरानी खूबसूरत यादें।'
 
इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने पूछा कि क्या रितिक का मतलब रितिक रोशन है, जिसका उनके दोस्त ने 'हां' में जवाब दिया।
 
इससे तो यही लगता है कि कैप्टन भी रितिक रोशन के प्रशंसक रह चुके है। जब से यह पोस्ट किया गया है, विराट और रितिक दोनों के प्रशंसक, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे साझा कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मेरी बेवफाई का राज उस डिब्बे में है : खतरनाक है यह चुटकुला