• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gulab Jamun, Amitahb Bahchchan, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan
Written By

गुलाब जामुन में पूरा बच्चन परिवार

गुलाब जामुन
बच्चन परिवार के फैंस के लिए खुशखबरी है। पूरा बच्चन परिवार एक ही फिल्म में जमा होने वाला है। फिल्म का नाम है 'गुलाब जामुन'। फिल्म में अनुराग कश्यप पैसा लगाएंगे और उनका सहायक इस फिल्म को निर्देशित करने वाला है। पिछले दिनों बच्चन परिवार को स्क्रिप्ट सुनाई गई। यह अभिषेक, ऐश्वर्या और अमिताभ को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। बाद में जया को भी फिल्म से जोड़ने का फैसला लिया गया। जया ने स्क्रिप्ट पसंद आने पर ही हां कहा और इस तरह चारों फिल्म से जुड़ गए।
ऐश्वर्या और अमिताभ ने इसलिए हां कहा... अगले पेज पर

 
 

सभी जानते हैं कि इस समय अभिषेक बच्चन स्टुडियो की बजाय स्टेडियम में ज्यादा नजर आते हैं। उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। अभिषेक ने तय कर लिया है कि ऐरी-गैरी फिल्म नहीं करेंगे, लेकिन समस्या यह है कि जानदार रोल उन्हें कोई ऑफर ही नहीं करता। बजाय घटिया फिल्म करने के अभिषेक ने घर बैठना उचित समझा। गुलाब जामुन की स्क्रिप्ट जब आई तो इसमें अमिताभ और अभिषेक काम करने के लिए इसलिए राजी हो गए ताकि अभिषेक का करियर फिर संवर जाए। वे चाहते हैं कि अभिषेक को कोशिश जारी रखना चाहिए। 
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन