गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. excel entertainment unveils phone bhoot logo to announce release date tomorrow
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 जून 2022 (14:48 IST)

फिल्म 'फोन भूत' का लोगो हुआ रिलीज, इस दिन सामने आएगी फिल्म की रिलीज डेट

फिल्म 'फोन भूत' का लोगो हुआ रिलीज, इस दिन सामने आएगी फिल्म की रिलीज डेट | excel entertainment unveils phone bhoot logo to announce release date tomorrow
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर फिल्म 'फोन भूत' में साथ नजर आनेवाले हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कररहे हैं। वहीं अब रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आपकमिंग हॉरर-कॉमेडी 'फोन भूत' का लोगो रिलीज कर दिया है। 

 
फिल्म के थीम ट्रैक के साथ एक अजीब वीडियो यूनिट को साझा करते हुए, निर्माता कल फिल्म की रिलीज डेट का एलान करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के फर्स्ट लुक में लीड एक्टर्स नजर आ रहें है और इस वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
 
गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखित, फोन भूत एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।
 
ये भी पढ़ें
लेसली लेविस और काव्या जोन्स का गाना 'तू हैं मेरा' ने मचाया रेडियो चार्टबस्टर में हंगामा