एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच हुई सुलह, तस्वीर शेयर करके यूट्यूबर बोले- भाईचारा ऑन टॉप
elvish yadav maxtern controversy: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के बीच का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। एल्विश ने दिल्ली के यूट्यूबर मैक्सटर्न की गुरुग्राम के एक मॉल में अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी थी। मारपीट करते हुए एल्विश का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
इसके बाद मैक्सटर्न ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और लड़ाई के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की भी कोशिश की थी। उन्होंने एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
एल्विश यादव ने भी अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। एल्विश ने कहा था कि सागर ने उन्हें उकसाया था और उनके माता-पिता को जलाने की धमकी भी दी थी। उनका नाम खराब करने के लिए इस पूरे विवाद को रिकॉर्ड किया था और कुछ नहीं।
इस मामले में नया मोड़ आ गया है। एल्विश यादव और मैक्सटर्न अब दोस्त बन गए हैं। दोनों के बची सुलह हो गई है। एल्विश के दोस्त और साथी कंटेंट क्रिएटर रजत दलाल द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद एल्विश यादव और सागर ठाकुर ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया है।
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर मैक्सटर्न के गले में हाथ डाले एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही। भाईचार ऑन टॉप।'
वहीं एल्विश यादव और मैक्सटर्न इंस्टाग्राम पर साथ में लाइव भी आए। इस दौरान सागर ने कहा, एक अन्य यूट्यूबर ने उन्हें एल्विश के खिलाफ उकसाया था, जिसके कारण वह अपना आपा खो बैठे थे। गलतफहमी थी, किसी ने मुझे एल्विश भाई के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। मैं यहां उस व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन मैंने एल्विश भाई को सब कुछ बता दिया है।