गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. elvish yadav admit in hospital after health deteriorated amid snake venom case
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (17:15 IST)

पुलिस की पूछताछ के बाद बिगड़ी एल्विश यादव की तबीयत, अस्पताल में भर्ती!

पुलिस की पूछताछ के बाद बिगड़ी एल्विश यादव की तबीयत, अस्पताल में भर्ती! | elvish yadav admit in hospital after health deteriorated amid snake venom case
elvish yadav admit in hospital : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी तरीके से रेप पार्टी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ मेनका गांधी की संस्था द्वारा केस भी दर्ज कराया गया है। 
 
इस मामले में बीते मंगलवार को देर रात एल्विश यादव से करीब 3 घंटे पूछताछकी गई थी। एल्विश रात करीब 2 बजे अपने सात वकीलों के साथ थाने पहुंचे थे। पुलिस ने इस केस में उनसे सवाल जवाब किए। पूछताछ के बाद एल्विश को जाने दिया गया था। खबरों के अनुसार तबीयत खराब होने के बाद एल्विश को गुरुग्राम के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
 
खबरों के अनुसार नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह हाजिर नहीं हो पाए। एल्विश यादव को डॉक्टर ने डेंगू, मलेरिया और सीबीसी जांच के लिए कहा गया है। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें बेड रेस्‍ट की भी सलाह दी है।
 
एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने सेक्टर 20 थाने में पूछताछ की थी। एल्विश से अभी कई और सवाल-जवाब किए जाने बाकी है। बताया जा रहा है कि एल्विश और इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। 
 
बता दें कि मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में बताया था कि उन्हें सूचना मिली कि एल्विश यादव स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ नोएडा सहित समूचे एनसीआर के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देता है। 
 
इसके बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि अगर इस मामले में एक पर्सेंट भी उनकी इन्वालमेंट मिल जाती है तो वे सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दिवाली पर बड़ा धमाका करेगी सलमान खान की 'टाइगर 3', रिलीज से पहले बनाया यह रिकॉर्ड