रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani in salman khans kick 2 after bharat
Written By

भारत के बाद इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में सलमान संग नजर आएंगी दिशा पाटनी!

भारत के बाद इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में सलमान संग नजर आएंगी दिशा पाटनी! - disha patani in salman khans kick 2 after bharat
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दिशा इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं, दिशा के हाथ सलमान खान संग एक और बड़े बजट की फिल्म लग गई है। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा पाटनी फिल्म किक 2 में सलमान की हीरोइन बन सकती है। पिछले कुछ समय से दिशा पटानी को अक्सर साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में जाते हुए देखा गया है। खबरों के अनुसार दिशा वहां पर किक 2 के संदर्भ में जा रही हैं। साथ ही खबर है की किक 2 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएंगी।
 
भारत के बाद एक बार फिर से दिशा पाटनी सलमान खान के साथ नजर आएंगी। सलमान की तरह दिशा का भी इस फिल्म में अहम रोल होगा। जल्द ही इस फिल्म को लेकर बड़ी घोषणा होने की उम्मीद की जा रही हैं। 
 
साल 2014 में रिलीज हुई किक में जैकलीन फर्नांडीस लीड रोल में थीं। किक एक सुपर हिट फिल्म थी लेकिन फिल्म के सीक्वल में हीरोइन बदल रही है। फिल्म भारत में दिशा का छोटा लेकिन अहम रोल है। सलमान खान के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। 
 
बताया जा रहा है कि फिल्म भारत में दिशा का लुक सलमान की दूसरी मां हेलेन से इंस्पायर्ड होगा। इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान खान के 5 अलग-अलग अवतार देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
रि‍लीज हुआ केसरी का नया पोस्टर, अक्षय कुमार ने दी फैंस को लोहड़ी की बधाई